Posts

Showing posts from September, 2007

जिन्दगी का सफ़र...

जिन्दगी की गाड़ी में बैठे हम निकल पड़े अपनी मंज़िल की तलाश में। कई जानी अनजानी गलियों से गुज़रे। हर मोड़ पे अच्छे बुरे लोगों से मुलाकात हुई। किसी ने घर आने का न्योता दिया तो किसी ने राह में ही विदा ले ली। ऐसे भी बहुत लोग मिले जिन्होंने सफर में कुछ साथ दिया। दिल कहता था आख़िर कोई दोस्त मिल ही गया जिसके सहारे अब ये रूखा सफ़र थोडा दिलचस्प होगा। उससे बातें करते करते समय बीतने का पता ही नही चला। फिर अचानक एक दिन उसने कहा कि उसे ये साथ छोड़ना होगा क्यूंकि उसका लक्ष्य उसे मिल गया था। कई मित्र साथ चलने की बात करने लगे पर उन्हें क्या कहते कि हम कितने मजबूर थे। हमे भी तो अपनी मंज़िल की तलाश थी। दिल रोया, तरसा पर कुछ ना कर सका। हारकर फिर बढ़ चले उसी सूनी राह पर। यही आस थी कि ज़रूर कोई रहगुज़र होगा जो मुझे समझेगा और मेरे लिए रुक जाएगा। हर पडाव पे प्रकृति के सौंदर्य का अनुभव किया। काफी बार तो वहीँ रूक जाने का मन किया। पर ये गाड़ी किस के कहने पर रूकती है?! आगे बढ़ जाना पड़ा। पर मन हमेशा इसी उधेड़बुन में रहता है कि जाने आगे कैसा दृश्य देखने को मिलेगा! उम्मीद है किसी नुक्कड़ पे ख़ुशी छुप कर खडी होगी मेरे ही इं...

A Thing of Beauty=Joy forever?

They say beauty lies in the eyes of the beholder. Is this true? Isn't it the concensus amongst the eyes of the beholders in a society that recognizes and appreciates beauty? Whatever one may say, looks do matter. It is the force of a rose's appearance that attracts the attention of a passer-by. A beautiful female candidate automatically creates a good impression on her interviewer without uttering even a single word. A good looking salesman can influence a woman's purchase behaviour (now that i am an expert in Consumer Behaviour!). Anything that is pleasing to the eyes (eye-candy) sends a signal to the brain to draw a favourable picture of the subject and creates a 'halo effect' around the subject. Now looking from the perspective of the person possessing this power of captivating beauty, he/she is confident about him/herself and in most of the cases knows that he/she is blessed with beauty. This lays the floor for the entire business of fashion industry and beaut...